संदिग्ध परिस्थितियों में मायके में आई महिला की मौत,महिला के गर्दन पर मिले निशान

संदिग्ध परिस्थितियों में मायके में आई महिला की मौत,महिला के गर्दन पर मिले निशान

जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र बरसठी के पठखौली संपत्ति पाठक गांव में एक महिला की बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मायके में मौत हो गयी। बंद कमरे में लाश पायी गयी। महिला के गर्दन पर निशान पाए जाने से मामला संदिग्ध हो गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो दिन पूर्व ससुराल से मायके आयी थी।

गांव के खदेरू गौतम की लड़की 26 वर्षीय नगीना की शादी वर्ष 2015 में मीरगंज थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी बीरेंद्र गौतम के साथ हुई थी। बताया जाता है कि सोमवार को नगीना अपने ससुराल मीरपुर से मायका पठखौली संपत्ति पाठक गांव आई थी। बुधवार को दोपहर बाद अंदर से कमरा बन्द कर सोने चली गई। शाम तक बाहर न निकलने पर परिजन पहले जगाने का प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका के गर्दन में निशान पड़ा था। संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की सूचना ससुराल पक्ष को दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने