प्रतापगढ़। जीप ने तीन को मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर, अमरगढ़ राजा बाजार मार्ग पर एक दुकान के सामने की घटना, जीप की टक्कर से विद्युत पोल टूटा और बाइक भी क्षतिग्रस्त।
घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवकों को जौनपुर ले जाया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस जीप और क्षतिग्रस्त बाइक को थाने ले गई है.
जौनपुर जनपद के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सराय परसुराम, राजा बाजार निवासी कृष्ण प्रसाद माली का बेटा रोहित उर्फ दीपू माली (32) व उसका दोस्त सोनू माली (25) अपने दोस्तों से मिलने आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अमरगढ़ बाजार आया हुआ था. रात 1030 बजे जब वह बाइक से वापस जा रहा था तो अमरगढ़ राजा बाजार मार्ग पर एक दुकान के सामने अपने मित्र दिलशाद से खड़ा होकर बात करने लगा. आरोप है कि इस दौरान अमरगढ़ की तरफ से आई तेज रफ्तार थार जीप तीनों को रौंदते हुए खंभे से टकरा गई. घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. तेज रफ्तार जीप की टक्कर से विद्युत पोल भी टूट गया. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घायलों को सीएससी अमरगढ़ ले गए. चिकित्सकों ने रोहित माली को मृत घोषित कर दिया. अन्य दोनों गंभीर रूप से घायलों सोनू माली व दिलशाद को गंभीर हालत में जौनपुर रेफर कर दिया. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
शव से लिपटकर बिलख पड़े परिजन
सड़क हादसे में रोहित उर्फ दीपू माली की मौत की जानकारी होने पर परिजन रात में ही सीएचसी अमरगढ़ पहुंच गए. शव से लिपट कर दीपू की मां दहाड़ मारकर रोने लगी. दोनों मासूम बच्चियां व पत्नी के करुण क्रंदन से आसपास के लोगों की भी आंखें नम हो गईं. दीपू उर्फ रोहित की शादी रीता से 7 वर्ष पहले हुई थी. इनकी दो बेटी है अनन्या (6) और शेषा (4) है. बेटे का शव देखकर मां लक्ष्मी बेहोश हो जा रही थीं. परिजन सुबह शव को लेकर अमरगढ़ चौराहे पहुंचे. मौके पर पहुंची आसपुर देवसरा की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साभार एसएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें