दूल्हे ने दुल्हन की जगह उसकी सहेली को पहनाया वरमाला,दुल्हन के उड़े होश,देखे वीडियो

दूल्हे ने दुल्हन की जगह उसकी सहेली को पहनाया वरमाला,दुल्हन के उड़े होश,देखे वीडियो

अजब गजब। इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. इनमें कुछ तो इतने मजेदार होते हैं जिन्हें देखकर हंसी नहीं रुकती.

मगर कई बार ऐसे वीडियोज सामने आते हैं जो चौंका देते हैं. अभी एक ऐसा ही होश उड़ाने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो दूल्हा-दुल्हन और पास में खड़ी दुल्हन की सहेली से जुड़ा है. तीनों स्टेज पर ही खड़े हैं कि तभी ऐसा कुछ हुआ जिसने सभी को हिला दिया. खुद दुल्हन के भी होश उड़ गए.

दुल्हन के होश उड़ा दिए

कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. जयमाला की रस्म निभाई जा रही है. दुल्हन अपने सामने खड़े दूल्हे के गले में जयमाला डाल चुकी है. उसकी सहेली भी पास में खड़ी है. फ्रेम में अभी तक सबकुछ सामान्य नजर आता है कि तभी दूल्हे से जयमाला दुल्हन के गले में डालने के लिए कहा. दूल्हे ने जयमाला उठाई मगर दुल्हन के गले में डालने की बजाय उसकी सहेली को पहना दी.

दूल्हे का ऐसा कारनामा देख आसपास खड़े लोग हिल गए. थाली हाथ में लिए खड़ी खुद सहेली की समझ में नहीं आया कि क्या हो गया. उसने दूल्हे को झटकते हुए तुरंत दूर कर दिया. मगर जैसे ही दुल्हन ने जयमाला सहेली के गले में पड़ी देखी बेचारी के होश ही उड़ गए. उसकी कुछ समझ नहीं आया कि आखिर दूल्हे ने ऐसा क्यों किया.

इंस्टाग्राम पर देखिए वायरल वीडियो👇
https://www.instagram.com/reel/CsAeDyigZIL/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

सहेली के साथ ऐसी खराब हरकत करते हुए दूल्हे का ये वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल है. इसे इंस्टाग्राम पर ashiq.billota नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है. अभी तक हजारों लाखों व्यूज बटोर चुके इस वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. स्पष्ट कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है. साभार इंडिया.कॉम

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने