वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह को आउट लुक ग्रुप पत्रिका ने पॉइनियर ऑफ़ हेल्थ केयर से नवाज़ा

वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह को आउट लुक ग्रुप पत्रिका ने पॉइनियर ऑफ़ हेल्थ केयर से नवाज़ा

पटना/जौनपुर। वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह को आउट लुक ग्रुपपत्रिका ने पॉइनियर ऑफ़ हेल्थ केयर से नवाज़ा।

बुधवार की शाम पटना के गांधीमैदान स्थित भव्य सभागार में राज्य सभा डिप्यूटी चेयरमैन श्री हरबंश सिंह जी के कर कमलों द्वारा “पाइनियर ऑफ़  हेल्थ केयर “अवार्ड समारोह में जनपद के ख्यातिलब्ध कार्डिलॉजिस्ट डॉ हरेंद्र देव सिंह को उनके द्वारा विगत सालों से किए जा रहे अनवरत जागरूकता अभियान बचाव करना बेहतर बीमार होकर इलाज करने के तहत एवं तमाम पूर्वांचल में किए जा रहे अभियानों की प्रस्तिपत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस समारोह में देश के कोने कोने से आये चिकित्सकों ने भाग लिया। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष (आई .एम .ए  ) श्रीमान सजानंद सिंह एवं एडिटर इन चीफ आउट लुक मैगज़ीन दिनेश आनंद एवं गणमान्य सदस्यों  और पदाधिकारियों ने भाग लिया ।सभी पायनियर ऑफ़ हैल्थ केयर चिकित्सकों को प्रख्यात पत्रिका आउट लुक ने अपनी परिशिष्ट में स्थान दिया है।मुख्य अतिथि डिप्यूटी चेयरमैन राज्यसभा श्री हरबंश सिंह जी ने  सारे चिकित्सकों को कोरोना काल में किए कार्यों के लिए बधाई एवं देश की तरफ़ से आभार प्रगट किया।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने