अजब गजब। हाल ही में एक कौवे का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसकी हरकत को देखकर पूरी दुनिया के मुसलमान खुश हो गए। इस का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त रूप से वायरल हो रहा है। मुस्लिम लोग इस कौवे की फोटो और वीडियो मुस्लिम लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है।
कौवे ने उतारा इजरायल का झंडा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो एक कौवे द्वारा इजराइल के झंडे को जमीन पर गिराया गया है। वीडियो में देख सकते हैं एक कौवा अपनी चोंच के जरिए इजरायल के झंडे को एक खंभे से हटाकर जमीन पर पटक देता है।
फिलिस्तीनी इलाके में लगा था झंडा
बताया जा रहा है कि यह झंडा इजरायल के कब्जे वाले फिलिस्तीनी इलाकों में एक इमारत के ऊपर फहरा रहा था। अपने मामूली आकार के बावजूद, कौआ उसे पकड़ने और जमीन पर फेंकने में कामयाब रहा। जब इसका मिशन पूरा हो गया, तो कौवा मस्तूल के ऊपर मजबूती से और स्थिर रूप से खड़ा हो गया। यह दृश्य देखकर फिलिस्तीनी जो अप्रत्याशित दृश्य देखने के लिए वहां एकत्र हुए थे उन्होंने काफी जश्न मनाया। साभार डीएन 360.
देखिए वायरल वीडियो 👇
https://twitter.com/OnlinePalEng/status/1652673522085371904?t=HPEbffZnWNEqtZOfPRtBWg&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें