आजाद समाज पार्टी ने भुड़कुड़ा थाना के उपनिरीक्षक पर भगाने का आरोप लगाते हुए थाना गेट पर किया प्रदर्शन

आजाद समाज पार्टी ने भुड़कुड़ा थाना के उपनिरीक्षक पर भगाने का आरोप लगाते हुए थाना गेट पर किया प्रदर्शन

गाजीपुर । जमीन के विवाद से संबंधित शिकायत लेकर बुुधवार को थाने पहुंचे एक पक्ष ने भुड़कुड़ा थाना के उपनिरीक्षक पर भगाने का आरोप लगाते हुए थाना गेट पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

मौके पर पहुंचे एसडीएम व अन्य अधिकारियों ने मामले को शांत कराया और विवाद का निस्तारण कराया। भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के नसरतपुर धीरजी गांव के प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार पुश्तैनी मकान को तोड़कर नया निर्माण कर रहे थे। उनके पट्टीदारों ने निर्माण कार्य को रोक दिया था। इसको लेकर एक सप्ताह पूर्व दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई थी जिसमें पुलिस ने एक पक्ष के प्रधान प्रतिनिधि सहित आठ लोगों पर का केस दर्ज किया था।
इसके बाद यह मामला एसडीएम के यहां पहुंचा तो उन्होंने जांच कराई और मकान निर्माण का आदेश दिया। बुधवार को प्रधान प्रतिनिधि ने निर्माण शुरू कर दिया। विपक्षियों की शिकायत पर 112 पीआरबी पुलिस और कोतवाल तारावती द्वारा निर्माण कार्य रोक दिया गया। इसके बाद आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रधान प्रतिनिधि थाने पहुंचे।
आरोप है कि एक उपनिरीक्षक द्वारा थाने से बाहर जाने को कहा गया। इससे आजाद समाज पार्टी के नेता भड़क गए और थाने में ही पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गेट पर आधे घंटे तक धरना प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव, तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और मौके पर जाकर जमीन विवाद का निस्तारण किया।
उप जिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने कहा कि धरना प्रदर्शन जैसी कोई बात नहीं है। मौके पर जाकर मामले का निस्तारण किया गया है। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव विनय सागर, वाराणसी मंडल अध्यक्ष गोरख नाथ बौद्ध, जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार, विजय कुमार, दिनेश गौतम, बजरंगी कुमार, रोशन कुमार, विशाल कुमार आदि रहे। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने