छात्रा से अश्लील बात करने वाले एचओडी को प्रबंध समिति ने किया निलंबित

छात्रा से अश्लील बात करने वाले एचओडी को प्रबंध समिति ने किया निलंबित

जौनपुर। शहर के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में छात्रा से अश्लील बातचीत के मामले में रविवार को प्रबंध समिति ने प्राचीन इतिहास के विभागाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है।

समिति से जांच करके 15 दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।
कॉलेज में तैनात प्राचीन इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह की एक छात्रा से अश्लील बातें करने का वीडियो 25 मई को वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कॉलेज के प्राचार्य ने ईमेल से विभागाध्यक्ष स्पष्टीकरण मांगा था। इस मामले में रविवार को कॉलेज के प्रबंधक ने प्रबंध समिति की बैठक बुलायी गई। कॉलेज परिसर में हुई बैठक में समिति ने तत्काल प्रभाव से आरोपी एचओडी डॉ. प्रदीप सिंह को निलंबित करने का निर्णय लिया गया।
उनको विभाग के प्रभारी एवं महाविद्यालय की सभी समितियों की सदस्यता से भी कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया गया। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। यह समिति 15 दिन में जांच रिपोर्ट देगी। कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि प्रबंध समिति के निर्णय के अनुसार डॉ. प्रदीप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इसकी रिपोर्ट विश्वविद्यालय को भेजी जाएगी। जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति भी बनायी गई है।

छात्रा से अश्लील बातचीत के वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक के खिलाफ लाइन बाजार थाने में मुकदमा दर्ज किया है। पूछताछ के लिए बुलाया भी है, लेकिन अभी पुलिस से उन्होंने संपर्क नहीं किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी शिक्षक को बुलाया गया है लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चला है। साभार ए यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने