कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 2 लड़कियां (मौसमी दत्ता और मौमिता मजूमदार) ने पूरे रस्मों रिवाजों के साथ एक दूसरे के साथ सात जन्मों का वचन लिया और भूतनाथ को साक्षी मानकर शादी की.मीडिया रिपोर्टों से मिली खबर के अनुसार मौसमी दत्ता पहले से शादीशुदा थी, उसके अपने पति से 2 बच्चे भी हैं.
दत्ता ने मीडिया को बताया उनके पति उन्हें रोज मारते पीटते थे इसलिए वह अपने पति से अलग हो गईं.
दोनों लड़कियां (मौसमी और मौमिता) दोनों सोशल मीडिया से एक दूसरे के संपर्क में आए. कई दिनों के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया. अब दिक्कत इस बात की आ रही थी कि दत्ता के बच्चों का क्या होगा? तो मौमिता ने अपने स्वेच्छा से दत्ता के बच्चों को स्वीकार कर लिया.
मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा क्या प्यार सिर्फ मर्द और औरत के बीच होता है? क्या दो स्त्री या दो पुरुष प्रेम से घर नहीं बना सकते? बताया जा रहा कि मौमिता के परिवार वालों को ये शादी मंजूर नहीं था, उन्होंने उसे घर में घुसने से माना कर दिया. लेकिन वह मौसमी को जीवन भर हाथ नहीं छिड़ने का वादा कर दिया था. इसलिए वादा निभाने के लिए उसने अपने प्रेमिका के साथ किराये पर रहने लगी.
![]() |
फाइल फोटो |
परंपरा को तोड़ते हुए मौमिता और मौसमी ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया. चिंगरीघाटा के बगदार में भूतनाथ मंदिर के सामने मौमिता मजुमदार और मौसमी दत्ता ने भगवान को साक्षी मानकर शादी की.
बताया जा रहा कि इनके प्रेम प्रसंग के बीच मौमिता मजूमदार कुछ दिन के लिए बनगांव से कोलकाता चली गई थी, तब दत्ता को एहसास हुआ कि वह उसके बिना नहीं रह पाएगी. उसने बताया कि “जिस तरह एक पेड़ पानी के बिना नहीं रह सकता, मैं उसके बिना नहीं रह सकती” इसलिए मैंने तुरंत शादी का प्रस्ताव रखा और शादी कर ली. फ़िलहाल ये जोड़ा एक किराए के मकान में रह रहे हैं.
सूत्रों ने बताया कि एक लड़की उत्तरी 24 परगना की रहने वाली है जबकि अन्य एक चिंगरीघटा का रहने वाली है. लेकिन मौमिता फ़िलहाल अपने माता-पिता और दादा-दादी के साथ बगदार हेलेंचा में रहती थी. अब शादी के बाद उसे अपने पत्नी (दत्ता) के साथ किराए के घर में रहना पड़ रहा है. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें