जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर के बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुहट्टा मतदान केंद्र पर वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद भाजपा व आम आदमी पार्टी समर्थकों में झड़प हो गई।
मारपीट में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी के देवर का सिर फट गया।
नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर-नौ आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नीलम अग्रहरि और भाजपा की डॉ. अर्चना सिंह के समर्थकों में शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। नीलम अग्रहरि के देवर बंटी अग्रहरि का सिर फट गया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी गलती स्वीकार करते हुए सुलह-समझौता कर लिया। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें