एक बच्चे को लेने के लिए आपस में भिड़ गईं सगी और सौतेली मां,जाने मामला

एक बच्चे को लेने के लिए आपस में भिड़ गईं सगी और सौतेली मां,जाने मामला

जौनपुर। रामपुर मोड़ पर मंगलवार को दो महिलाएं एक बच्चे को लेने के लिए आपस में भिड़ गईं। मौके से गुजर रहे क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव कुमार शर्मा ने तत्काल घटना की जानकारी थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर को दी।

थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर देवानंद रजक दोनों महिलाओं और बच्चों को थाने बुलवाया जहां पता चला एक व्यक्ति ने दो शादियां की हैं। दूसरी पत्नी से बच्चा पैदा हुआ है, जिसकी मां उसे मांग रही है। जबकि बड़ी मां उस बच्चे को अपने साथ रखने की बात कर रही थी। दोनों महिलाओं से शादी करने वाला युवक केराकत कोतवाली के एक गांव का रहने वाला है, जिसकी पहली पत्नी जौनपुर की और दूसरी पत्नी आजमगढ़ की है।

पुलिस ने बच्चे को उसके पिता को सुपुर्द करवा दिया। दोनों महिलाओं के पति ने बताया कि उसकी दूसरी पत्नी बच्चे का ख्याल नहीं रखती है और दिल्ली चली गई थी। थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर देवानंद रजक का कहना है कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है बच्चे को उसके पिता को सुपुर्द कर दिया गया है। साभार ए यू।

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने