जिले के सभी चिकित्सालयों में तैनात आयुष चिकित्सकों को अब एप से लगानी होगी हाजिरी

जिले के सभी चिकित्सालयों में तैनात आयुष चिकित्सकों को अब एप से लगानी होगी हाजिरी

जौनपुर। आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों की स्थिति सुधारने के लिए विभाग के निदेशक ने नया आदेश जारी किया है। अब जिले के सभी चिकित्सालयों में तैनात चिकित्साधिकारी अथवा जहां चिकित्साधिकारी के पद खाली हैं वहां फार्मासिस्ट इंचार्ज की आयुष एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज होगी।

अटेंडेंस के आधार पर ही अगले माह का वेतन जारी किया जाएगा। जिले में कुल 36 यूनानी एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालयों का संचालन हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पत्र जारी कर दिया गया है। जून माह का वेतन जुलाई में आयुष एप पर दी गई अटेंडेंस के आधार पर दिया जारी किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से पत्र जारी होने के बाद चिकित्सक और स्टाफ में इसको लेकर चर्चा है। सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पहले जून से आयुष एप के माध्यम से अटेंडेंस की प्रक्रिया शुरू करा दी जाए। अन्यथा की दशा में जून का वेतन बाधित हो सकता है। ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में तैनात चिकित्सकों और कर्मचारियों का कहना है कि नेटवर्क नहीं रहने के कारण फोन से बात करना मुश्किल होता है। अब विभाग ने एप के माध्यम से अटेंडेंस लगाने का फरमान जारी कर दिया है।
निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी डा. पीसी सक्सेना की ओर से जारी पत्र में अस्पतालों की आनलाइन निगरानी शुरू करने की बात कही गई है। जिला आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी डा. कमल का कहना है कि विभाग की ओर जो निर्देश मिला है उसका अनुपालन कराने के लिए सभी चिकित्सक और स्टाफ को जानकारी दे दी गई है। एप के जरिए अटेंडेंस की व्यवस्था पहली जून से लागू करा दिया जाएगा। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने