पटना। जिले के एक स्कूल में दो शिक्षिकाओं के बीच जरा सी बात पर कहासुनी हुई। देखते ही देखते यह गाली-गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। शिक्षिकाओं ने एक-दूसरे को बाल पकड़ पहले जमीन पर पटका।
फिर एक-दूसरे को चप्पल से पीटा। उस वक्त वहां नजारा स्कूल नहीं, अखाड़े सा नजर आ रहा था। अब दोनों शिक्षिकाओं की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आपस में गाली-गलौज और मारपीट करते वक्त शिक्षिकाएं यह भी भूल गईं कि जिन छात्रों को वह नैतिकता का पाठ पढ़ाती हैं, वे भी उन्हें देख रहे हैं। उनमें से कुछ उनका वीडियो भी बना रहे हैं। यह मामला बिहटा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कौड़िया स्कूल का है। यह मामला बिहटा थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कौड़िया स्कूल का है।
जानकारी के मुताबिक, स्कूल प्रभारी प्रधानाध्यापिका कांति कुमारी और दूसरी प्रखंड शिक्षिका अनिता कुमारी के बीच स्कूल बंद होने के बाद क्लासरूम का खिड़की बंद करने को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वह गाली-गलौज और हाथापाई में तब्दील हो गई।
दोनों शिक्षकाओं ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज की। चप्पल से एक-दूसरे की पिटाई भी की। दोनों के बीच करीब आधा घंटा गुत्थमगुत्था हुई। इस दौरान, स्कूल में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। स्कूल में मौजूद अन्य शिक्षकों ने दोनों को बमुश्किल अलग किया।
शिक्षिकाओं की इस मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विभाग में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में प्रखंड शिक्षा अधिकारी ने पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही है। साभार जेएनएन।
देखे वीडियो 👇 साभार ऋषि रंजन
https://twitter.com/rishiranja/status/1661752927802003458?t=HpJCzzyKA5xIvgu7BLMNfw&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें