तीन युवकों ने दरोगा से जमकर की मारपीट,पुलिस की वर्दी भी फाड़ डाली

तीन युवकों ने दरोगा से जमकर की मारपीट,पुलिस की वर्दी भी फाड़ डाली

नोएडा। जिले में एक पुलिस अधिकारी से बदसलूकी का मामला सामने आया है. नोएडा पुलिस के एक दरोगा को दबंगों से गाड़ी साइड करने के लिए कहना भारी पड़ गया.

तीन युवकों ने दरोगा से जमकर मारपीट की और उनकी वर्दी भी फाड़ डाली. पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामला थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-49 चौराहे का है.

दरअसल, थाना सेक्टर-49 में तैनात एक उपनिरीक्षक गुमशुदगी के मामले में जांच में कही जा रहे थे. उपनिरीक्षक जैसे ही सेक्टर-49 चौराहे पर पहुंचे तो देखा कि एक गाड़ी (छोटा हाथी) गलत तरीके से खड़ी हुई है, जिस वजह से सड़क पूरी तरह जाम हो गई है. उपनिरीक्षक ने गाड़ी में बैठे युवकों से गाड़ी साइड करने के लिए कहा.

दरोगा की वर्दी फाड़ी

उपनिरीक्षक की बात सुनकर गाड़ी में बैठे युवक भड़क गए और गाड़ी से उतर उपनिरीक्षक (दरोगा) से मारपीट करने लगे. युवकों ने उपनिरीक्षक के साथ जमकर मारपीट की और गला दबाने का प्रयास किया. वर्दी भी फाड़ दी और तो और सरकारी पिस्टल भी छिनने का प्रयास किया, उपनिरीक्षक ने किसी तरह मदद के लिए गुहार लगाया, जिसके बाद आस पास से गुजर रहे राहगीरों ने उपनिरीक्षक की जान बचाई, घटना को लेकर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने दर्ज किया केस

नोएडा के एसीपी 1 रजनीश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-49 नोएडा से गुमशुदा की तलाश में जा रहे उपनिरीक्षक के साथ अभद्रता की गई है. थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के रास्ते में गलत तरीके से रोड पर खड़ी गाड़ी (छोटा हाथी) से जाम लगने के कारण उक्त वाहन को हटाने के लिए कहने पर गाड़ी में बैठे लड़कों द्वारा अभद्र व्यवहार कर मारपीट की गई. उक्त प्रकरण में थाना सेक्टर-39 नोएडा पर FIR पंजीकृत कर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. साभार टीवी 9.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने