रामनरेश प्रजापति,जौनपुर
जौनपुर। शाहगंज तहसील क्षेत्र अंतर्गत खुटहन विकासखंड क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव के लक्ष्मी शंकर पुत्र राजदेव व रूद्र प्रताप पुत्र चंद्रेज आदि मनबढ़ और दबंग किस्म के लोगों ने खड़ंजा की ईट को उखाड़ दिया. खड़ंजा उखाड़ने के पश्चात उस पर अवैध अतिक्रमण कर लिया. इसे सरकारी संपत्ति का क्षति बताते हुए ग्राम प्रधान फुलझारी देवी ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर अवैध अतिक्रमण को हटाने और सख्त कार्रवाई की मांग की है. गौरतलब है कि उपरोक्त खड़ंजा नायब तहसीलदार अमित सिंह, खुटहन थाने की पुलिस फोर्स, राजस्व विभाग तथा चकबंदी विभाग की टीम की मौजूदगी में बिछवाया गया था.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें