जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गांव में देर रात देसी दवा पीने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक दोनों ने चिरायता नामक दवा का सेवन किया था।
गांव निवासी 52 वर्षीय शारदा देवी और बगल में रह रही उनकी भतीजी 26 वर्षीय कुमकुम को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा था।
परिजनों के मुताबिक शनिवार की रात लगभग आठ बजे दोनों ने देसी दवा चिरायता का सेवन किया। हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें बदलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया। देर रात जिला अस्पताल में दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक खुटहन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साभार एचटी।
![]() |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें