जौनपुर। जिस युवक की रविवार को बरात जानी थी, उसकी शुक्रवार को ही एक सड़क दुर्घटना में घर से महज 100 मीटर पहले ही मौत हो गई। घटना से माहौल गमगीन हो गया। शादी की खुशी मनाने के लिए जुटे लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भैंसनी गांव में निवासी सुभाष गौतम के पुत्र धीरज गौतम (24) की शादी 14 मई को तय थी। बरात खुटहन क्षेत्र के धमौर में जानी थी, लेकिन परिवार को क्या पता कि शादी के पहले बेटे की अर्थी उठानी पड़ेगी। शादी की तैयारियों के बीच धीरज की मौत हंसी खुशी परिवार में अचानक गम का माहौल घोल दिया
शुक्रवार शाम धीरज मल्हनी बाजार में खरीदारी के लिए गया था। जैसे ही घर के सौ मीटर की दूरी पर पहुंचा ही था कि दूसरी तरफ से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो सामने की तरफ जा रहे ठेले से टकराकर गिर गया। आसपास के लोग पहुंचे और धीरज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है।
ट्रक ने मारी टक्कर, बहन की मौत और भाई घायललखनऊ-वाराणसी मार्ग पर पूरा मुकुंद गांव के पास हाइवे पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार भाई-बहन को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में मृत और घायल दोनों भाई-बहन प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी थे।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी आदित्य सिंह(23) अपनी बहन अदिति सिंह(22) को बाइक पर बैठाकर राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ में बीकाम की परीक्षा दिलाने जा रहा था।
ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौतखुटहन क्षेत्र के तिघरा बाजार के पास शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मोजीपुर गांव निवासी सीताराम यादव (60) घर से खरीदारी करने खुटहन बाजार आए थे। वापस घर लौटते समय तिघरा बाजार के पहले ही पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में आकर दाहिनी तरफ सड़क पर गिर गए। ट्रक का पिछला पहिया उनके सिर को कुचलता निकल गया। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो ट्रक से टकराई छह घायलबदलापुर कोतवाली क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास फोरलेन पर शुक्रवार को ट्रक व दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो में टक्कर हो गई जिसमें छह दर्शनार्थियों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । रीवा मध्य प्रदेश की एक बोलेरो में सवार परिवार के छह दर्शनार्थी अयोध्या दर्शन करके वापस वाराणसी जा रहे थे। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें