नागोरी गोरी ने किया ऐसा डांस की हर कोई हुआ उसका दीवाना,देखे वायरल वीडियो

नागोरी गोरी ने किया ऐसा डांस की हर कोई हुआ उसका दीवाना,देखे वायरल वीडियो

अजब गजब। हम बात कर रहे हैं राजस्थान से निकलकर हरियाणा की जान बनने वाली गोरी नागोरी के बारे में। आज गोरी नागोरी को बच्चा-बच्चा जानता है। गोरी नागोरी ने अपनी मेहनत के दम पर अपने लिए एक अलग मुकाम बनाया है।

आज बच्चा बच्चा गोरी नागोरी के डांस का दीवाना है। गौरतलब है कि नागोर से ताल्लुक रखने के कारण गोरी नागोरी का नाम पड़ा है।

डांसर का हर एक डांस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाता है। गोरी नागोरी ने अपने डांस और अपनी अदाओं से दर्शकों के बीच अपना एक अलग जलवा कायम किया है। गोरी नागोरी भी पिछले काफी समय से स्टेज शो करते हुए आ रही है। लेकिन इन दिनों अभिनेत्री का एक स्टेज शो काफी तेजी से वायरल होने लगा है।

सामने आए वीडियो में गोरी नागोरी ने स्टेज पर अपना लहंगा लहरा कर जो आग लगाई है, उससे हर कोई जल भून गया है। गोरी नागोरी का एक स्टेज शो का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह सपना चौधरी के गाने 'तेरी अंखियों का यो काजल' पर डांस करते हुए दिख रही है। इस गाने में उन्हें देखने के लिए लोग बेकाबू हुए जा रहे हैं। हर कोई उनकी एक झलक पाने का इंतजार कर रहा है।

गोरी नागोरी के वायरल हो रहे इस गाने को अब तक 6 करोड़ लोगों द्वारा देखा जा चुका है और हजारों की संख्या में इस गाने को लाइक मिले हुए हैं। इतना ही नहीं उन्हें चाहने वाले लोगों ने कमेंट बॉक्स में उनकी तारीफ कर करके पूरा कमेंट बॉक्स भर दिया है।

हर कोई उनकी हॉटनेस पर फिदा हो चुका है वह ऐसी अदाएं दिखाती है, जिससे हर कोई घायल हो जाता है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई गोरी नागोरी की अदाओं को देखकर मचल रहा है। उनके इस डांस वीडियो को देखने के बाद लोग सपना चौधरी और अन्य कलाकारों को भूल चुके हैं। नागौरी ने इस डांस वीडियो में खूब बोल्ड अदाएं लोगों को दिखाइ है।

देखिए वीडियो 👇

https://twitter.com/ajay_meena08/status/1642752110206029824?t=A8JCYBCoIf4N7pf-NIHD5A&s=19

देखिए वीडियो 2 👇

https://youtu.be/aFuDC94i2QU

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने