कानपुर। पुलिस लाइन में बुधवार दोपहर हाइ वोल्टेज ड्रामा पकड़ा गया। कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि महिला सिपाही अधिवक्ता के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली है।
पुलिस रिस्पांस व्हीकल (पीआरवी) पहुंची तो महिला सिपाही और अधिवक्ता को कोतवाली ले आई। जहां पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया।
थाना प्रभारी का कहना है कि महिला सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।पिछले माह तक कोर्ट में तैनात रही महिला सिपाही वर्तमान में परिवार परामर्श केन्द्र में तैनात है। जबकि उसका पति रेलवे पुलिस में सिपाही है। कोतवाली प्रभारी सूर्यबली पांडेय ने बताया कि महिला सिपाही का पति से तलाक को लेकर काफी समय से मुकदमा चल रहा है।
वह एक अधिवक्ता के साथ लिव-इन-रिलेशन में रह रही है। दोनों के आपत्तिजनक हालत में मिलने की सूचना पर पीआरवी दोनों को थाने लाई थी। कोई शिकायत न होने पर उन्हें छोड़ दिया गया है। हालांकि विभाग की छवि धूमिल करने के लिये उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ ही कार्रवाई के लिये पत्र लिखा गया है। साभार जेएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें