अजब गजब। सोशल मीडिया पर तो लोग ढेरों वीडियो देखकर अपना टाइम पास करते रहते हैं. लेकिन इस कड़ी में कुछ ऐसे वीडियोज भी देखने को मिल जाते हैं, जो असली हुनर की पहचान होते हैं. और जो असली हुनरमंद होते हैं उनका टैलेंट हर हाल में प्रभावित कर जाता है.
इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की पारंपरिक साड़ी पहनकर जैसे ही स्टंट करती है, लोग तालियां बजाने को मजबूर हो जाते हैं. एक एथलीट का पारंपरिक अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है.इंस्टाग्राम अकाउंट mishaa_official पर शेयर वीडियो में एक लड़की को साड़ी में स्टंट करते देखकर लोग हैरान रह गए. लड़की ने पारंपरिक मराठी साड़ी पहन रखी थी और जैसी उसने बैकफ्लिप मारना शुरू किया, वहाँ मौजूद लोगों की सांसें अटक गईं. जैसे ही उसका स्टंट खत्म हुआ. लोग तालियां बजाने लगे. वीडियो पोस्ट करने वाली मीशा पेशे से एथलीट हैं. जो अपने ढेरों वीडिओज़ सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करती रहती हैं. जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. आप भी देखिए साड़ी में स्टंट.
साड़ी में स्टंट कर हैरान कर गई लड़की
वायरल वीडियो में एक लड़की बैगनी रंग की मराठी साड़ी और पैरो में स्पोर्ट्स शूज़ पहनकर जैसे ही अपना बैकफ्लिप वाला स्टंट करना शुरू करती है, लोग आंखें फाड़कर बस उसे देखते ही रह जाते हैं. ना कोई स्टेडियम, ना इनडोर हॉल वो तो मराठी साड़ी पहन कर रुखी सड़क पर ही बैकफ्लिप करती जाती है और एक के बाद एक कई बैकफ्लिप करने के बाद जाकर जब रुकती है, तो उसके चेहरे पर खुशी से भरी मुस्कान खिल जाती है. पारंपरिक परिधान में परफेक्शन के साथ किया गया स्टंट, लोगों को बेहद प्रभावित कर गया.
दिल जीत रहा है एथलीट का पारंपरिक अंदाज़
आम तौर पर स्टंट, जिम या किसी भी स्पोर्ट्स के लिए एथलीट्स को वेस्टर्न परिधान में ही देखा जाता है. क्योंकि लोग मानते हैं कि पारंपरिक परिधान इन खेलों के परफेक्शन में व्यवधान बन सकते हैं. मगर वीडियो में दिख रही लड़की ने पूरी पारंपरिक साड़ी पहनकर जिस तरह से पूरी सफाई और परफेक्शन के साथ स्टंट को अंजाम दिया, वो काबिले तारीफ था. यही वजह है कि वीडियो देखने वाले उसकी भूरी भूरी प्रशंसा करने को मजबूर हो रहे हैं. साड़ी में स्टंट को अंजाम दे रही लड़की का नाम मीशा है, जिसके इंस्टाग्राम पर 5.78 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
देखिए वायरल वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CrdlJn7vt6m/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें