पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी का वीडियो वायरल,देखे वायरल वीडियो

पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी का वीडियो वायरल,देखे वायरल वीडियो

गाजीपुर। कासिमाबाद क्षेत्र के डाहीं गांव के सोनू सिंह का लेनदेन के मामले में पिस्टल लहराते हुए एक व्यक्ति को धमकी देते वीडियो वायरल हुआ है।

आरोपी करीब चार महीने पहले जेल से बाहर आया था। इस पर हत्या समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सोमवार की देर शाम दबिश दी।
कासिमाबाद थाना क्षेत्र के डाहीं ग्राम निवासी सोनू सिंह के खिलाफ गांव के मुख्तार राइनी ने सोमवार को कासिमाबाद कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि रिंकू तिवारी निवासी ग्राम गंगौली थाना कोतवाली कासिमाबाद से खेती करने के लिए उसने जमीन किराए पर ली थी। इसके एवज में कुल 70 हजार रुपये देने थे। इसमें से 54 हजार रुपए का भुगतान कर दिया है। शेष 16 हजार बाकी है। इसी धनराशि को दिलाने के लिए रिंकू तिवारी ने सोनू सिंह को बुलाया था। सोनू ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
वीडियो में सोनू सिंह, रिंकू तिवारी और कई साथियों के साथ मुख्तार राईनी को धमका रहा है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद जानकारी मिली। आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। वह पहले भी हत्या के साथ कई मामले में आरोपी है। वह हत्या के एक मामले में जमानत पर है। उसकी जमानत खत्म करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। साभार ए यू।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/tusharcrai/status/1661059915274928128?t=I5uau0pYWb2W3KxTs_ouRw&s=19

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने