जौनपुर के लाल ने किया कमाल,शुभम का सेन्ट्रल आर्मड पुलिस फ़ोर्स में असिस्टेंट कमानडेंट पद पर चयन

जौनपुर के लाल ने किया कमाल,शुभम का सेन्ट्रल आर्मड पुलिस फ़ोर्स में असिस्टेंट कमानडेंट पद पर चयन

जौनपुर। केराकत कस्बे के गोलावार्ड निवासी शुभम जायसवाल का सेन्ट्रल आर्मड पुलिस फ़ोर्स में असिस्टेंट कमानडेंट पद पर चयन हुआ है। मंगलवार को घोषित रिजल्ट में उनका नाम आने से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।

शुभम वर्तमान में यूपी एसआई पद की सीतापुर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। शुभम की प्राथमिक से लेकर हाइस्कूल की शिक्षा कस्बे के ही लिटिल एंजल स्कूल से हुई है। इंटर उन्होंने रिज़वी लर्नर इंटर मिडिएट कालेज जौनपुर और ग्रेजुएशन तारियारी के राजाराम महाविद्यालय से हुई है।

शुभम ने अपने चयन का प्रेरणा स्रोत दादा स्वर्गीय जगन्नाथ प्रसाद और दादी कृष्णावती देवी को बताया है। उनके चयन से गोला वार्ड स्थित घर पर उनके पिता घनश्याम जायसवाल, माता नीलम जायसवाल को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। साभार एसएच।

शुभम जयसवाल,फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने