संभल। शादीशुदा प्रेमिका से इश्क के बाद उसे ब्लेकमेल करने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा शायद प्रेमी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा। एसा ही एक मामला प्रदेश के संभल जिले से सामने आया है।
गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर निवासी 25 वर्षीय संजय की 23 अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे कैला देवी थाना क्षेत्र में बाइक पर जाते समय ठाटी गांव के निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
प्रीति को ब्लैकमेल कर रहा था प्रेमी अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया कि संजय व प्रीति के बीच प्रेम-संबंध को लेकर पति से विवाद के बाद प्रीति पति का घर छोड़कर मायके कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव मिलक में रहने लगी थी। संजय मायके में भी प्रीति से मिलने जाता था। कुछ दिन से संजय-प्रीति को ब्लैकमेल कर पैसे की मांग करने लगा था। तब प्रीति ने पति से कहा कि संजय को रास्ते से हटा दो। इसके बाद मैं ससुराल में आकर रहूंगी। प्रीति ने संजय को मिलने के लिए मायके बुला लिया। उसकी लोकेशन पूछी और पति को बता दी। इसके बाद मिलक गांव से कुछ पहले ही प्रीति के पति घलेन्द्र ने गांव के ही माधवेश व दोस्त पप्पू निवासी नगलिया भूड़ के साथ मिलकर संजय की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने घलेन्द्र, उसकी पत्नी प्रीति व दोस्त पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है।
मोबाइल की कॉल डिटेल से हुई जानकारी कैला देवी थाना क्षेत्र में 23 अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे संजय की हत्या के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। संजय के शव के पास ही उसका मोबाइल फोन पड़ा था। इसी मोबाइल ने हत्या का राज खोल दिया। हत्याकांड की जांच टीम में शामिल दरोगा रोशन सिंह ने बताया कि मोबाइल की कॉल डिटेल देखकर पता चला कि प्रीति ने सुबह से रात तक संजय के मोबाइल पर 40 कॉल की थीं।साभार पीके।
![]() |
फाईल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें