मिर्जापुर। अगले दिन बरात आने वाली थी. सारी तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन दुल्हन के मन में कुछ और ही था. दुल्हन ने बरात आने के ठीक एक दिन पहले घर छोड़ने का फैसला कर लिया.
वह चुपके से घर से निकली और अपने बॉयफ्रेंड के पास पहुंच गई. बॉयफ्रेंड के साथ वह सड़क पर किसी वाहन का इंतज़ार कर रही थी. साथ में उसके बॉयफ्रेंड का दोस्त भी था. इसी दौरान तीनों एक ट्रक की चपेट में आ गए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे ने लोगों को झकझोर कर लिया गया.
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र में शादी से एक दिन पहले घर छोड़कर जा रही एक युवती और उसके प्रेमी समेत तीन लोगों की ट्रक की टक्कर लगने से मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. थानाध्यक्ष अरविंद पांडे ने बताया कि जिगना थाना क्षेत्र के सुमतिया गांव के पास शनिवार देर रात ट्रक से आगे निकलने की कोशिश करते समय उसकी टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक विकास (25), उसकी प्रेमिका रानी मुखर्जी (22) और उसके दोस्त करण (24) की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं.
वहीं, रानी के पिता संतलाल ने बताया, "रविवार को मेरी बेटी की बारात आने वाली थी. शनिवार की रात को सभी मेहमान खाना खाकर सोने चले गए. इस दौरान जब हमें रानी नहीं दिखाई दी, तो हमने उसकी तलाश शुरू की." संतलाल ने बताया, "देर रात करीब दो बजे मुझे सुमतिया गांव के पास हादसे की सूचना मिली. मौके पर जाकर देखा तो रानी, विकास और उसके दोस्त करण मृत मिले." थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. साभार इंडिया.कॉम।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें