आजमगढ़। जनपद में दो और थानों की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन की ओर से इन थानों की स्थापना के लिए जमीन उपलब्ध करा दी गई है। जल्द ही इन थानों का निर्माण कार्य शुरू होगा। जनपद में वर्तमान में 25 थाने हैं।
लेकिन जनपद के बड़े क्षेत्रफल को देखते हुए काफी दिनों से थानों की संख्या बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। जिसे देखते हुए एसपी अनुराग आर्य ने प्रस्ताव तैयार कर भेजा था। ऐसे में शासन स्तर से पहले ही बलरामपुर चौकी को थाना, लाटघाट चौकी के स्थान पर थाना और एक एक्सप्रेस-वे थाने के निर्माण को मंजूरी मिल गई थी। बलरामपुर और लाटघाट थाने के लिए जमीन पहले ही मिल चुकी है।
वहीं अब जनपद में दो और थानों के लिए जिला प्रशासन की ओर से जमीन उपलब्ध कराई गई है। जिसमें पल्हना चौकी के स्थान पर अब पल्हना थाना बनेगा और मार्टीनगंज में भी थाने की स्थापना की जाएगी। पल्हना विकास खंड के सरैया गांव और मार्टीनगंज तहसील के सुरहन गांव में प्रशासन ने नवीन परती और ऊसर खाते की भूमि थाने के लिए प्रस्तावित की है। अब बजट मिलते ही इन थानों का निर्माण शुरू होगा। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें