जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर पड़ाव पर वी-टू माल के नीचे कटरे में घुसकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की। यह कार्रवाई सरायपोख्ता चौकी इंचार्ज अरविंद सिंह के नेतृत्व में शनिवार को चार अभियुक्तों के घर पर की गई।
यह सभी फरार चल रहे हैं।
बदलापुर पड़ाव पर बीते दो मार्च को दुकान में घुसकर मारपीट की गई थी। दिनदहाड़े दुकानदारों को मारने पीटने और दुकानों में तोड़फोड़ करके मौके पर अफरातफरी मचाकर और दहशत का माहौल कायम करने के बाद यह फरार हो गए। इसमें कुल 12 बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था, जिसमें से आठ को पूर्व में पकड़ा जा चुका है।
इसमें फरार चल रहे रिषभ सिंह निवासी किशुनपुर थाना लाइनबाजार, नीरज उपाध्याय निवासी करछुली थाना तेजीबाजार, शुभम तिवारी उर्फ शिवम अघोरी निवासी भिवरहा थाना बक्शा, प्रमोद कुमार चौहान निवासी (बिगही) जमालपुर थाना जलालपुर के खिलाफ न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा जारी कुर्की की नोटिस मकानों पर चस्पा की गई। इसके साथ ही उनके मोहल्लों व गांवों में माइक के जरिए मुनादी कराई गई। इस बाबत चौकी इंचार्ज सरायपोख्ता अरविंद सिंह ने बताया कि एक महीने में अभियुक्त उपस्थित नहीं होते है तो उनके घर की कुर्की की जाएगी। साभार ए यू।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें