अलवर। जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की 4 शादियां करवा दीं। जिस युवक को दुल्हन चाहिए होता है यह पति उससे संपर्क करके उसे अपने पास बुला लेता था।
इसके बाद वह अपने असली मकसद को अंजाम देता।
अलवर, राजस्थान में रोज लुटेरी दुल्हन के कई मामले सामने आते हैं। जिनमें दुल्हन शादी के कुछ दिनों बाद ही घर से लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लेकर फरार हो जाती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कभी ऐसा भी हो सकता है कि एक पति पैसों की खातिर अपनी ही पत्नी की चार लड़कों से शादी करवा दें। राजस्थान में ऐसा हकीकत में हुआ है। मामला राजस्थान के अलवर जिले का है अब पुलिस ने दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। जिन से लगातार पूछताछ की जा रही है।
अलवर के बानसूर इलाके के रहने वाले 36 साल के हरिमोहन मीणा की 3 जून को असम निवासी दीप्ति नाथ से शादी हुई। इस शादी में हरिमोहन के परिवार ने 8 लाख रुपए खर्च किए। जिनमें से 3.50 लाख रुपए तो केवल एजेंट लोयकालिता को दिए गए। शादी के करीब 15 दिन बाद ही दीप्ति घर से भागने की फिराक में थी। घर के बाहर गाड़ी भी आ चुकी थी।
जैसे ही दीप्ति गाड़ी की तरफ भागने लगी तो हरिमोहन के बड़े भाई हेमराज ने दीप्ति को पकड़ लिया और फिर उससे पूछताछ की तो पता चला कि एजेंट लोयकालिता युवती को कोटपुतली से लेकर आया। लेकिन जब उन्होंने ड्राइवर लोयकालिता से पूछताछ की तो पता चला कि यह दुल्हन तो लुटेरी है।
जब हरिमोहन के घर वालों ने दोनों को पुलिस थाने भेजा तो वहां पता चला कि यह दोनों तो पहले से शादीशुदा और जिनके दो बच्चे भी हैं। युवती ने हरिमोहन के परिवार पर आरोप लगाया कि हरिमोहन का परिवार उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ लाया है। वही जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि दीप्ति नाथ का पति लोयकालिता पहले से शादीशुदा है। जिसके दो बच्चे भी हैं।
अबतक पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दोनों पति पत्नी इसी तरह से लोगों को ठगने का काम करते थे। वही इस मामले में हरिमोहन के परिवार का कहना है कि दीप्ति कई दिनों से गांव जाने की बात कह रही थी। ऐसे में पहले से ही शक हो चुका था। इसलिए उन्होंने दीप्ति पर पूरी नजर रखी थी। साभार एएनएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें