बाइक सवार 4 बदमाशों ने बहन के घर से लौट रहे युवक को मारी गोली,पुलिस ने घायल को भिजवाया अस्पताल

बाइक सवार 4 बदमाशों ने बहन के घर से लौट रहे युवक को मारी गोली,पुलिस ने घायल को भिजवाया अस्पताल

जौनपुर। जिले के जफराबाद क्षेत्र में बाईपास रोड पर गोंडा गांव के समीप शुक्रवार की रात करीब साढ़े 8 बजे दो बाइक से पहुंचे चार बदमाशों ने अकेले बाइक से अपनी बहन के यहां जा रहे युवक को गोली मार दी।

गोली उसके पैर में लगी है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित जगन्नापुर गांव निवासी सुशील कुमार पांडेय (40) अपनी बहन के यहां जफराबाद थाना क्षेत्र के मिसिरपुर गांव में करीब चार दिन पहले आए थे। सुशील के भांजे ने बताया कि शुक्रवार की रात में वह बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर आए चार लोगों ने गोली चला दी।

घटनास्थल से मिले तीन खोखे

गोली सुशील के पैर में लगी है। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। उधर, मौके से तीन खोखे भी बरामद हुए हैं।

इस मामले में जफराबाद थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। घायल को अस्पताल भेजा गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। कुछ लोगों का नाम भी बताया जा रहा है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। साभार ए यू।

फाइल फोटो 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने