एसडीएम व तहसीलदार का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर तालाब का पट्टा कराने वाले जालसाज के विरुद्ध केस दर्ज

एसडीएम व तहसीलदार का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर तालाब का पट्टा कराने वाले जालसाज के विरुद्ध केस दर्ज

जौनपुर। महाराजगंज थाना क्षेत्र के कोबा गांव में मत्स्य पालन के लिए एसडीएम व तहसीलदार का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर एक समिति के नाम तालाब का पट्टा कराने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।

21 जून को पुलिस ने तहसीलदार राकेश कुमार की तहरीर पर एक जालसाज के विरुद्ध संगीन धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी थी।

कोबा गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र रमई प्रसाद ने 20 जून को तहसीलदार को प्रार्थना देकर आरोप लगाया था कि गांव स्थित गाटा संख्या 185 क्षे. 2.4280 हेक्टेयर भूमि पर मत्स्य पालन का आवंटन कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पवन कुमार पुत्र स्व. रामनिरंजन निषाद निवासी मरगूपुर थाना बदलापुर ने जीवी सहकारी समिति लिमिटेड मरगूपुर से 80 हजार रुपये लेकर फर्जी पट्टा करा दिया है। उक्त प्रकरण की जांच जब तहसीलदार ने की तो पाया कि आवंटन आदेश पर एसडीएम व तहसीलदार का फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगायी गयी थी। पवन कुमार के विरुद्ध धारा 419,420,467,468,471 के तहत पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय को रविवार की सुबह मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपित जालसाज पवन कुमार निषाद इंदिरा चौक पर कहीं भागने की फिराक में खड़ा है। एसआई द्वारिकानाथ यादव ने मयफोर्स पहुंचकर उसे दबोच लिया। साभार एचटी।


रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने