जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के झमका में 11 जून को मारपीट कर लूटी गई बाइक को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया। लूट के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
बंधवा गांव निवासी पंकज चौहान अपने भाई सौरभ चौहान के साथ बाइक से एक बारात में शामिल होने के लिए पेसारा गांव में जा रहे थे। इस दौरान झमका के पास से पांच की संख्या में मौजूद बदमाशों ने दोनों को मारपीट कर बाइक लूटकर फरार हो गए थे। लूट की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहुची और छानबीन कर वापस हो गई थी। प्रभारी निरीक्षक केराकत जयप्रकाश यादव ने बताया कि आरोपियों ने बाइक लूट के बाद उसे महादेवा के एक झाड़ी में छुपा दिया और शनिवार को बाइक को दूसरे ठिकाने पर ले जा रहे थे इस दौरान पुलिस की नजर पड़ गई।
पुलिस ने टाइ नाले पुलिया के पास से बाइक सहित आरोपी अनितेष उर्फ गोलू यादव निवासी तेजपुर अइली को गिरफ्तार कर लिया है, उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में अनितेष उर्फ गोलू ने लूट में शामिल अपने साथियों का नाम भी बताया है। पुलिस सरगर्मी के साथ उनकी तलाश कर रही है। साभार ए यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें