एसटीएफ और पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने के कारोबार का किया भंडाफोड़,डायरेक्टर सहित पांच गिरफ्तार

एसटीएफ और पुलिस ने नकली सीमेंट बनाने के कारोबार का किया भंडाफोड़,डायरेक्टर सहित पांच गिरफ्तार

जौनपुर। जिले के सिधवन औद्योगिक क्षेत्र में एसटीएफ और पुलिस ने एक प्राइवेट कंपनी के कारखाने में छापा मारकर नकली सीमेंट बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। मौके से कंपनी के डायरेक्टर सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया।

नकली सीमेंट, सीमेंट बनाने का सामान भी बरामद किया गया।

पुलिस के अनुसार, सिधवन औद्योगिक क्षेत्र में स्थित बीसीसी हाईटेक प्राइवेट लि. के नाम से संचालित कारखाने में नकली सीमेंट बनाकर अलग-अलग कंपनी की प्रिंटेड बोरियों में बेचने की सूचना एसटीएफ को मिली थी। उसी आधार पर एसटीएफ ने बृहस्पतिवार की रात में सुरेरी, रामपुर और मड़ियाहूं थाने की टीम के साथ छापा मारा।

प्राइवेट कंपनी को सील कर दिया गया

इस दौरान एक डाई, 758 बोरी नकली सीमेंट, सात बंडल प्रिंटेड बोरियां, कुछ सादी बोरियां बरामद की गईं। मौके से डायरेक्टर सतीश कुमार जायसवाल, नीरज जायसवाल, बद्री प्रसाद दुबे, सत्येंद्र पाठक तथा शैलेंद्र पाठक को गिरफ्तार किया गया। एसडीएम मड़ियाहूं की मौजूदगी में कंपनी को सील कर दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि कंपनी में नकली सीमेंट बनाने का काम चल रहा था। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उधर, कंपनी के डायरेक्टर सतीश कुमार जायसवाल ने कहा कि बीसीसी हाईटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 11 प्रकार के नामों से सीमेंट बनाने का पंजीकरण कराया गया है।

आधी रात तक चलती रही कार्रवाई

सिधवन औद्योगिक क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने के कारोबार की सूचना पर पहुंची एसटीएफ और पुलिस की टीम आधी रात तक कार्रवाई करती रही। रात करीब साढ़े 11 बजे तक वहां न तो कोई अंदर जा रहा था और न ही कंपनी के अंदर से किसी को बाहर आने दिया जा रहा था। जब तक जांच पूरी नहीं हो गई, तब तक पूरी सतर्कता बरती गई। साभार ए यू।

पकड़े गए आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने