अजब गजब। मेकअप में बड़ी ताकत होती है. आपने ऐसे कई वीडियोज देखे होंगे, जिसमें मेकअप के जरिये लोग अपना मेकओवर कर लेते हैं. जिस शख्स की सूरत अच्छी नहीं होती, वो भी मेअकप में ब्यूटीफुल बन जाता है.
बस शर्त इतनी होती है कि मेकअप आर्टिस्ट जबरदस्त होना चाहिए. अगर आर्टिस्ट में वो बात है कि वो नेचुरल तरीके से किसी का मेकओवर कर सकता है, बस फिर तो क्लाइंट को सुन्दर दिखने से कोई नहीं रोक सकता.सोशल मीडिया पर इसी मेकअप की ताकत दिखाता एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला ने पार्लर में मेकअप करवाया. इसके बाद जब वो अपने बच्चे के पास वापस आई, तो मां को देखते ही बच्चा जोर-जोर से रोने लगा. मेकअप करवाने के बाद बच्चा अपनी मां को नहीं पहचान पाया. बच्चा मां से ही पूछने लगा कि उसकी मम्मी कहां है. इसी के साथ वो लगातार रोता ही रहा.
लेकर आओ मम्मी
सोशल मीडिया पर वायरल होते इस वीडियो में एक महिला को तैयार होते देखा जा सकता है. वेडिंग सीजन में पार्टी के लिए तैयार होती मां का ये वीडियो वायरल हो गया. ब्लू रंग के लहंगे में महिला पार्लर से मेकअप करवाकर आई. सोफे पर बैठा बच्चा अपनी मां का इन्तजार कर रहा था. लेकिन जब महिला मेकअप करवाकर बाहर निकली तो बच्चा अपनी मां को पहचान नहीं पाया. वो लगातार रोता ही रहा और अपनी मम्मी को लेकर आने की जिद्द करने लगा.
लोगों ने लिए मजे
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को visagesalon1 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया. मेकअप सैलून का ये इंस्टा पेज कई तरह के मेकअप वीडियोज से भरा हुआ है. इसी पर ये मजेदार वीडियो शेयर किया गया. इसे अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. लोगों ने इसपर कई कमेंट्स किये. एक शख्स ने लिखा कि अगर बच्चा ना पहचाने तो चलेगा लेकिन अगर उसके पापा ने नहीं पहचाना तो मुश्किल होगी. वहीं एक पिता ने अपना अनुभव शेयर किया कि उसके बेटे ने भी दाढ़ी बनवाने के बाद उसे नहीं पहचाना था.
देखे वीडियो 👇
https://www.instagram.com/reel/CsoJ9JMO4Bi/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें