सीपीआई मंडल कार्यालय भवन का पिछला हिस्सा गिरा,मलवे में दबे लोगो को बचाया गया

सीपीआई मंडल कार्यालय भवन का पिछला हिस्सा गिरा,मलवे में दबे लोगो को बचाया गया

गोरखपुर। सीपीआई  मंडल कार्यालय भवन का पिछला हिस्सा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मौके पर 7 से 8 मजदूर काम कर रहे थे। जैसे ही बिल्डिंग गिरी सभी लोग भाग गए और उसमें दो मजदूर दब गए। सूचना प्राप्त होते ही श्री राजेश कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व)/प्रभारी अधिकारी (आपदा), गोरखपुर, श्री आशुतोष मिश्रा एनडीआरएफ एवं जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से इमरजेंसी वार्ड, जिला चिकित्सालय भेजा गया।

मोहद्दीपुर पावर हाउस रोड पर सीबी-सीआईडी ऑफिस के समीप सीपीआई (एम-एल) मंडल कार्यालय, भवन का पिछला हिस्सा आज प्रातः लगभग 10 बजे गिर गया, जिसमें 7 से 8 मजदूर कार्य कर रहे थे। मौके पर पहुंचने पर दो व्यक्ति श्री मुन्ना गुप्ता पुत्र भीमनाथ गुप्ता रसूलपुर सोनबरसा एवं रफूल अली अंसारी, निवासी भगवानपुर खुर्द, सोनबरसा मलबे में दबे हुए थे, जिन्हें निकालकर एंबुलेंस से भेजा गया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने