भोजपुर । जिले में थाने के चालक सिपाही द्वारा एक महिला सिपाही की पिटाई करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चालक सिपाही सरेआम महिला सिपाही के गाल में थप्पड़ जड़ते नजर आ रहा है। इस दौरान कई पुलिसकर्मी भी खड़े नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो कोईलवर थाना से जुड़ा बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में पुलिस टीम गई है। थाने का चालक, महिला सिपाही और कुछ होमगार्ड जवान गाड़ी के पिछले भाग की ओर खड़े हैं। इस दौरान अचानक चालक सिपाही घुमाकर महिला सिपाही के गाल में थप्पड़ जड़ देता है।
इस दौरान पुरुष सिपाही और महिला सिपाही के बीच नोंकझोंक होते भी देखा जा रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर आम लोग हैरान हैं। तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं।
बताया जाता है कि कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव वार्ड नंबर पांच निवासी मो मेराज जफर द्वारा उसी वार्ड के निवासी मो शमीम अहमद के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। आवेदन में मो मेराज जफर द्वारा आरोप लगाया गया था कि उनके घर के सामने जबरदस्ती मो शमीम अहमद नवनिर्मित मकान में काम लगाकर निर्धारित जमीन से अधिक जगह में बढ़ाकर घर बना रहे है।
इसके बाद लिखित शिकायत आवेदन की सत्यापन करने के लिए कोईलवर थाना की गश्ती पुलिस कोईलवर वार्ड नंबर चार में पहुंचती थी। ठीक उसी दौरान पुलिस गश्ती दल के वाहन चालक द्वारा विपक्षी पार्टी के लोगों पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। साथ ही उसके द्वारा उन्हें गाली-गलौज एवं मारा-पीटा जाता है।
इस दौरान मौजूद लोगों द्वारा मोबाइल पर उसका वीडियो बनाया जाता है। तभी पुलिस द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया जाता है और गोली मारने की भी धमकी दी जाती है। उस दौरान जब गश्ती दल में मौजूद एक महिला सिपाही द्वारा जब वाहन चालक को रुकने के लिए बोला जाता है, तभी वाहन चालक द्वारा खुलेआम वहां मौजूद सभी लोगों के सामने महिला सिपाही को एक जोरदार थप्पड़ उसे के गाल में जड़ दिया जाता है।
इधर, इस मामले में कोईलवर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि जब पुलिस वहां पर मामले की जांच के दौरान काम कर रही थी, तभी वहां मौजूद पब्लिक द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा था। जब महिला सिपाही उसे पीछे से हटा रही थी तो उसे लगा कि कोई पब्लिक है और उसने गलती से हाथ चला दिया। इसमे दोनों पुलिसकर्मी के बीच किसी प्रकार का विवाद नहीं है। साभार जेएनएन।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/AditiCh55268810/status/1668853479295832064?t=I4qRvpzOxi2Awre-uWcQ5g&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें