जौनपुर। समाजवादी पार्टी के मंल्हनी विधानसभा के जोनल प्रभारियों, सेक्टर प्रभारियों बूथ प्रभारियों की बैठक आयोजित किया गया । मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विधायक लालजी वर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की पहचान उनके कार्यकर्ताओं से हैं ।देश में जीतने भी राजनीति पार्टियां है अगर सबसे मजबूत किसी पार्टी के कार्यकर्ता है तो वह समाजवादी पार्टी के आज एक मजबूत संगठन तैयार करने का लक्ष्य समाजवादी पार्टी ने बनाया है मुझे जौनपुर का प्रभार सौंपा गया है। आज मंल्हनी विधानसभा क्षेत्र के संगठन की समीक्षा में हर बूथ पर मजबूत संगठन तैयार देखने को मिला है। जीस तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ऐसा ही संगठन पूरे प्रदेश में बनाना चाहते हैं ,क्योंकि ऐसे ही बूथ तक एक मजबूत संगठन तैयार करके 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का मानना है कि जो हमारा बूथ का कार्यकर्ता है वह सबसे बड़ा नेता है ,जो अपना बूथ जीता कर विधायक व सांसद बनाता हैं और कार्यकर्ताओं का सम्मान ही सर्वोपरि है। वहीं मंल्हनी विधायक लकी यादव ने सभी सेक्टर प्रभारियों के साथ संगठन प्रभारी लालजी वर्मा का माला पहनाकर स्वागत किया और आये हुए सभी नेताओं का आभार व्यक्त किया। वहीं सदर विधानसभा के सभी सेक्टर,बूथ प्रभारियों की बैठक हिन्दी भवन में संम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता जिलाअध्यक्ष डां अवधनाथ पाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप विधायक लकी यादव,पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव,शैलेन्द्र यादव ललई,लालबहादुर यादव, राजनरायन बिन्द,श्रीराम यादव राजबहादुर यादव,अरशद खान,हिसामुद्दीन शाह,डां जितेन्द्र यादव,राजेन्द्र टाइगर,श्रवण जयसवाल, राहुल त्रिपाठी,हाजी सुल्तान,अंखड यादव अनील दूबे दीपचंद राम,पूनम मौर्या,साजिद अलीम,इर्शाद मंसुरी,निजामुद्दीन अंसारी,सोचन राम विश्कर्मा,केशजीत यादव, मेवालाल गौतम, संतोष उपाध्याय,आदि संचालन रामधारी पाल ने किया ।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें