हिंदू नाम बताकर मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की से की दोस्ती,जबरन शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर कर दिया हत्या

हिंदू नाम बताकर मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की से की दोस्ती,जबरन शारीरिक संबंध बनाने से मना करने पर कर दिया हत्या

फतेहपुर। जिले से एक दिल दहला देने वाली लव जिहाद, रेप और हत्या की घटना सामने आई है। जहां एक मुस्लिम युवक ने हिंदू नाम बताकर हिंदू लड़की से दोस्ती की। फिर उसे बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया।

वहां उसने 21 वर्षीय युवती से जबरन शारीरिक संबंध बनाने चाहे और मना करने पर ईंट से कुचल कर उसकी निर्मम हत्या कर दी।

शादी समारोह से हुई गायब, खंडहर में मिली

बता दें कि फतेहपुर के बिंदकी थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 जून को मृत युवती की मौसेरी बहन की शादी थी। इस शादी में शामिल होने मृत युवती और उसका परिवार अहमदाबाद से आया था। लेकिन शादी वाले दिन अचानक 21 वर्षीय मृत युवती गायब हो गई। उसके घरवालों ने खोजबीन की, लेकिन युवती मिली नहीं। इसके बाद घरवालों ने डायल-112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

इलाज के दौरान हो गई मौत

प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ ही देर बाद मैरिज लॉज से करीब 400 मीटर दूर खून से लथपथ हालत में युवती एक निर्माणाधीन मकान में मिली। इसके बाद उसे फ़ौरन ही जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। पिछले तीन दिनों से यवती जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी लेकिन 26 जून यानी सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।

मौक़ा'-ए-वारदात बयां कर रहा था पूरी कहानी

उधर जिस दिन युवती गायब हुई और उसके बाद जिस हालत में मिली, पुलिस को अनुमान था कि इसके साथ पहले रेप किया गया है और फिर ईंट से कुचला गया है। दरअसल, जब युवती उस निर्माणाधीन मकान में मिली तब उसका सिर बुरी तरह जख्मी था। पास में खून से सनी एक ईंट भी बरामद की गई थी। इससे साफ था कि युवती के सिर पर ईंट से वार किया गया है। उसकी हालत देख यह भी लग रहा था कि युवती के साथ गलत काम किया गया है। इसके बाद परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस FIR दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई थी।

फ़ोन के जरिये हत्यारे तक पहुंची पुलिस

वहीं छानबीन में जुटी पुलिस ने जब युवती के फोन रेकॉर्ड्स खंगाले तब उन्हें बड़ी सफलता हाथ लगी। युवती के फ़ोन पर एक नंबर से कई बार कॉल की गई थी। उसके फतेहपुर आने से पहले और गायब होने के बाद यह नंबर लगातार युवती के संपर्क में था। घटनास्थल पर भी आरोपी युवक के फोन की अंतिम लोकेशन ट्रेस की गई। पुलिस ने आनन-फानन में शहर के ज्वालागंज चौराहा के रहने वाले ट्रैवल एजेंसी मालिक इस्लाम अहमद के 25 साल के बेटे सिकंदर अहमद को गिरफ्तार कर लिया।

सिकंदर नहीं सोनू बताया था नाम

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुरुवाती पूछताछ में आरोपी सिकंदर अपने जुर्म से मुकर रहा था। लेकिन सख्ती से पूछताछ करने के बाद जब उसने मुँह खोला तो पुलिस भी हैरान रह गई। उसने पुलिस को बताया, ''मैं 3 साल से उस लड़की से बात कर रहा था। मैंने उसे अपना नाम सोनू बताया था। मैं सिकंदर हूं, ये बात वह नहीं जानती थी। वह गुजरात में रहती थी। यहां उसका पुस्तैनी मकान है और वह एक शादी में आने वाली है, उसने मुझसे बताया था। मैं उससे बार-बार मिलने के लिए भी कह चुका था।''

मिलने के बहाने सुनसान जगह ले गया आरोपी

''इसके बाद मैं उसके आने का इंतजार करने लगा। वह यहां आई तो उसने मुझे फोन कर बताया भी। फिर 22 जून को उसने सुबह मुझे बताया कि आज शादी है। मैंने उससे मिलने की इच्छा जाहिर की। उसने मुझे मैरिज लॉज के बारे में बता दिया था। जिसके बाद रात के 9 बजे मैं मैरिज लॉज पहुंच गया और वहां उसको बाहर मिलने के लिए बुलाया। मैं उसे बातों में उलझाकर थोड़ी दूर तक ले गया। लेकिन उसने और आगे जाने से मना कर दिया।''

शारीरिक संबंध बनाने से किया मना, ईंट कुचल दिया सर

इसके बाद मैं उसे किसी तरह मना कर एक बन रहे मकान में ले गया। वहां कोई नहीं था। मैंने उससे शारीरिक संबंध बनाने चाहे तो तो वह इसका विरोध करने लगी। इसके बाद मैंने जबरदस्ती उसके साथ संबंध बनाए। वह रोने लगी और पुलिस से शिकायत करने की बात कहने लगी। इस दौरान वह ये भी जान गई थी कि मैं सिकंदर हूं। मेरा राज न खुल जाए इसलिए मैंने उसे पास में पड़ी ईंट से मार दिया। उसके सिर में कई बार मारा। मैंने सोचा कि वह मर गई है। इसलिए उसे वहीं छोड़कर भाग निकला।''

खून और मिट्टी से सने कपड़े बरामद, भेजा जेल

वहीं इस मामले में एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सिकंदर की निशानदेही पर उसके खून और मिट्टी से सने कपड़े बतौर साक्ष्य के रूप में बरामद कर लिए गए हैं। युवक को फरीदपुर थाने के फरीदपुर मोड़ निकट बहदग्राम से गिरफ्तार किया गया था। उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। युवती की मौत के बाद हत्या की धारा बढ़ाई गई है। साथ ही युवती के गायब होने की जानकारी मिलने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचने पर चौकी इंचार्ज रितेश कुमार राय को लाइन हाजिर किया गया है। साभार वन इंडिया।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने