एनसीसी कैडेट्स को एनडीआरएफ की टीम ने आपदाओं से बचाने के लिए दिया प्रशिक्षण

एनसीसी कैडेट्स को एनडीआरएफ की टीम ने आपदाओं से बचाने के लिए दिया प्रशिक्षण

गोरखपुर । एनडीआरएफ गोरखपुर की टीम ने एनसीसी कैडेट्स को आपदा से बचाव की ट्रेनिंग दी। एक विशेष ट्रेनिंग टीम ने कैडेट्स को खुद और दूसरों के बचाव के तरीकों पर व्याख्यान भी दिया।

उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में एनडीआरएफ की टीमें आपदा से बचाव एवं प्रबंधन हेतु बृहद पैमाने पर मॉक अभ्यास क्षमता निर्माण कार्यक्रम व जन जागरूकता कि अभियान चला रही है। तथा शिक्षण संस्थानों में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-158
दीत्तीय बटालियन आर. पी. एस. एफ रजही कैंप गोरखपुर में 15 यूपी  गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कैडेट्स
के लिए विशेष आपदा प्रबंधन एवं क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। एनडीआरएफ के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा भूकंप से बचाव ,सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके शारीरिक चोटों का अस्पताल उपचार, तत्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, एवं विभिन्न जल बचाव तकनीके जल संरक्षण तकनीकें, सड़क सुरक्षा, हीट स्ट्रोक ,दामिनी एप मौसम ऐप भूकंप ऐप इंस्टॉलेशन और प्रयोग के बारे में बताया गया इस अवसर पर रीजनल रिस्पांस सेंटर (आरआरसी) गोरखपुर से निरीक्षक रितेश कुमार ने वर्तमान समय में बढ़ रही भीषण गर्मी और लू से बचाव के तरीके के बारे में भी जानकारी दी और साथ ही पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए एनसीसी के बच्चों और स्टाफ को जल संरक्षण वृक्षारोपण के लिए भी प्रेरित किया इस कार्यक्रम में एनसीसी के कैंडीडेट्स एवं एनसीसी के स्टाफ एवं अन्य कर्मचारी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और राहत बचाव की बारीकियों को जाना । एनसीसी के
15 गर्ल्स  एन .सी.सी.मेजर महुवा भट्टाचार्य
सूबेदार मेजर सीके मंडल ,सूबेदार मेजर राजू मोरे
एवं एनसीसी के चार सौ पचास गर्ल्स कैडेट मौजूद रहे।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने