स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठकर अवैध असलहा लहराने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,देखे वीडियो

स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठकर अवैध असलहा लहराने वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,देखे वीडियो

आजमगढ़ । जिले में स्कार्पियो पर बैठकर अवैध असलहा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक बोनट पर बैठकर तमंचा लेकर अपनी रील बनवा रहा है। इसके साथ ही आरोपी डायलॉग भी बोल रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही इस मामले की जांच में जिले के सिधारी थाने की पुलिस जुट गई है। पुलिस स्कार्पियो के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान में जुट गई है। जिले के युवक ने यह वीडियो आजमगढ़ पुलिस के ट्ववीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस बारे में जिले के एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इस मामले में सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि स्कार्पियां वाहन जो रोड पर चल रही है। उसके बोनट पर रील बनाने का वायरल वीडियो संज्ञान में आया है।

इस वीडियो की जांच एसओ सिधारी को सौंपी गई। जांच में यह पाया गया कि यह व्यक्ति गैस लाइटर का प्रयोग कर वीडियो बना रहा था। इस व्यक्ति के खिलाफ MV ACT के विभिन्न सेक्शन के तहत कार्रवाई की जा रही है। साभार डीबी।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/ManojNews13/status/1667594565606318080?t=SBNbELSrenkzZ337cOiKdw&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने