अजब गजब। अगर समंदर का शार्क खतरनाक होता है तो चील को भी आसमान का एक शातिर शिकारी माना जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर शिकारी चील का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चील समंदर में तैर रहे शार्क को झपट्टा मारकर दबोच लेता है और फिर उसे पंजों में जकड़कर आसमान में ऊंची उड़ान भर लेता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से एक चील बेबी शार्क को अपने पंजों में दबोचकर आसमान में उड़ान भर रहा है, जबकि बेबी शार्क कई बार उसके चंगुल से खुद को छुड़ाने की कोशिश करती है, लेकिन सफल नहीं हो पाती है.
इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- वाह यह एक शार्क पकड़े हुए है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 5.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- अद्भुत भी और भयानक भी, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- चील शार्क को लेकर आसमान में उड़कर दिखावा कर रही है.
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/TheFigen_/status/1668962742873759744?t=5UTqFcCbSHf4BqQq_IDOKw&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें