एटा । जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एटा जनपद में एक महिला अपने जेठ को सरेआम चप्पलों से पीटने लगी। महिला द्वारा पुरुष की पिटाई किया जाता देख कोई उसे बचाने नहीं आया।
यह दौरान किसी व्यक्ति ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जेठ द्वारा भी पुलिस से शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, यह पूरा मामला एटा जनपद के निधौली कला थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसका पति दूसरी शादी कर लिया है। इस मामले में महिला द्वारा न्याय पाने के लिए कोर्ट की शरण ली गई है। इसी मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट में तारीख पड़ी थी और महिला के पति की जगह जेठ तारीख पर पहुंचा था।
तारीख पर पति की जगह जेठ के पहुंचने के बाद महिला उसे देखते ही आग बबूला हो गई। बीच सड़क में ही उसने अपने जेठ को पकड़ लिया और चप्पल निकालकर उसे पीटने लगी। महिला उसके कपड़े को इतनी मजबूती से पकड़ी थी कि वह छुड़ाकर भी भाग नहीं सकता था।
महिला द्वारा सरेआम एक व्यक्ति की चप्पलों से पिटाई किए जाने के मामले को देखकर कोई भी व्यक्ति उसे बचाने के लिए आगे नहीं आया। वहीं महिला समझ कर जेठ भी उसके ऊपर हाथ नहीं उठाया और वह उसे दनादन पीटती रही। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया।
बताया जा रहा है कि महिला काफी देर तक अपने जेठ की पिटाई करती रही। इस दौरान उसने अपने जेठ के कपड़े भी फाड़ डाले। थोड़ी देर बाद वहां एक युवती पहुंची और उसने महिला को पकड़ कर उसके चंगुल से व्यक्ति को मुक्त कराया। पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताया गया कि उसे महिला के चंगुल से बचाने के लिए पहुंचने वाली युवती उसकी बेटी है।
उसने यह भी कहा कि यदि उसकी बेटी बचाने के लिए नहीं आई होती तो उसके साथ उसके छोटे भाई की पत्नी न जाने क्या-क्या करती। मामला शनिवार का बताया जा रहा है लेकिन इसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस बारे में जेठ द्वारा पुलिस से शिकायत की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं महिला द्वारा पुलिस की चप्पलों से पिटाई किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साभार वन इंडिया।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/tanuj_anuj/status/1670770550724235264?t=qMzLqgDjC8fLwiQMrOjvBw&s=19
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें