आजमगढ़ । जिले के निजामाबाद क्षेत्र में अपने घर के बाहर सो रहे एक बुजुर्ग दम्पति की कथित तौर पर हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि निजामाबाद थाना क्षेत्र के परसहां गांव में विश्वनाथ सोनकर (82) अपनी पत्नी संतरी (80) के साथ रहते थे।
वे दोनों रोज की तरह रविवार रात खाना खाने के बाद गर्मी के कारण अपने घर के बाहर बिस्तर लगा कर सो गए। देर रात अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी।
सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो बुजुर्ग दंपति के लहूलुहान शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पहले स्थानीय पुलिस और फिर पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश कुमार, पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) शैलेन्द्र लाल मौके पर पहुंचे।
पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि दंपत्ति के सिर पर किसी भारी वस्तु से प्रहार किया गया है और घर में सामान यथावत है।
घटना का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। आर्य के अनुसार, सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। साभार डीएन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें