जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित कंचन बालिका इंटरमीडिएट कालेज बंधवा बाजार के प्रबंधक से रंगदारी मांगने वाले चार बदमाशों को ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पीड़ित संतोष कुमार जायसवाल ने बताया कि पिछले तीन दिन से अज्ञात नम्बर से फोन कर उनसे रंगदारी मांगी जा रही थी।
जिससे परेशान होकर उन्होंने फिरौती मांगने वाले बदमाशों को मिलने के लिए बुलाया। गुरुवार को सुबह 6 बजे स्विफ्ट डिजायर कार से चार बदमाश बधवा बाजार की पेट्रोल टंकी के पास मिलने के लिए प्रबंधक को बुलाया। जिस पर विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार उर्फ राजू ने बदमाशों को विद्यालय में ही बुलाया। विद्यालय पहुंचने के बाद आरोपित बदमाशों ने जैसे ही पैसे मांगने की बात शुरू की तभी चपरासी ने बाहर से विद्यालय का गेट बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट का ताला खोलवाकर तीन आरोपितों को मौके से व एक को वाहन के अंदर से पकड़ लिया। पुलिस चारों को थाने पर ले आयी। थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रबन्धक द्वारा लिखित सूचना दी गई है। पूंछताछ से मामला प्रथम दृष्टया रंगदारी का नही बल्कि प्रेम प्रसंग का लगता है। पुलिस जांच में जुटी है। साभार एचटी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें