वाराणसी । जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने जौनपुर निवासी एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। युवती का आरोप है कि जौनपुर का रहने वाला युवक उसके साथ शादी करने का वादा किया और फिर शारीरिक संबंध बनाया।
अब वह शादी करने से इंकार कर रहा है।
पीड़िता का आरोप है कि शारीरिक संबंध बनाने के दौरान युवक ने उसका वीडियो भी बना लिया था और शादी के बारे में पूछने पर अब वह उसी वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस मामले में पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
दरअसल, शिवपुर थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी में रहने वाली युवती का आरोप है कि करीब 5 साल पहले एक माइक्रो फाइनेंस बैंक में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर के रहने वाले नितेश तिवारी से हुई। नितेश कंपनी में 7 साल पहले से काम करता था।
युवती का आरोप है कि कंपनी में दोनों की रोज मुलाकात हो जाती थी ऐसे में नितेश उससे बातचीत करना शुरू कर दिया। बातचीत आगे बढ़ी तो मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान हुआ उसके बाद नितेश ने उसे प्रेम जाल में फंसाया। फिर नितेश द्वारा पीड़िता के साथ शादी करने की बात कही गई।
पिता का आरोप है कि वह नितेश की बात सुनकर अपने घर वालों से भी बात की और शादी करने के लिए तैयार हो गई। इसी बीच नितेश ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और अश्लील वीडियो भी बना लिया। करीब 6 महीने तक शारीरिक शोषण करने के बाद नितेश अब उसके साथ शादी नहीं करना चाहता है।
पुलिस के पास पहुंची पीड़िता का कहना है कि नीतेश को अब वह फोन करती है तो वह गाली देता है। गाली देने के साथ ही अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की भी धमकी देता है। इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर शिवपुर थाने की पुलिस आरोपी नीतेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है। साभार वन इंडिया।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें