गाजीपुर । जिले में डबल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई. मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बढ़ईपुर गांव में ग्राम प्रधान के बेटे और रिश्तेदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. दोनों का शव खेत में लहूलुहान हालत में मिला.
मौके पर पहुंचि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. उधर गांव में डबल मर्डर से हड़कंप मचा हुआ है.
मामला मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बढ़ईपुर गांव का है, जहां ग्राम प्रधान के बेटे और उसके रिश्तेदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी. परिजनों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है. बताया जा रहा है कि बढ़ईपुर गांव के ग्राम प्रधान रामलाल बिंद का पुत्र विकास अपने एक रिश्तेदार सुनील के साथ बुधवार देर रात किसी काम से खेत पर गया था. काफी देर बाद भी घर न लौटने पर परिजनों ने दोनों युवकों की तलाश शुरू की. दोनों के लहूलुहान शव खेत मे पड़े मिले. दोनों के शवों पर धारदार हथियार के घाव पाए गए.
परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अफसर मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का शक जताया है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है. एसपी गाजीपुर ओमवीर सिंह ने बताया कि दो लोगों की हत्या की गई है. परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर शक जताया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. साभार न्यूज 18.
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें