कंगारू ने टूरिस्ट के ऊपर कर दिया हमला,कंगारू और पर्यटक की लड़ाई का वीडियो वायरल,देखे वीडियो

कंगारू ने टूरिस्ट के ऊपर कर दिया हमला,कंगारू और पर्यटक की लड़ाई का वीडियो वायरल,देखे वीडियो

अजब गजब। दो जानवरों के बीच की लड़ाई आम बात है. क्या आपने जानवर और इंसान की लड़ाई देखी है.जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी कंगारू से लड़ता नजर आ रहा है.

दोनों के बीच के हाथापाई का वीडियो उस आदमी की बेटी ने रिकॉर्ड कर ली. दरअसल यह वीडियो बहुत ही मजेदार लग रहा है जिसमें कंगारू दोनों हाथ ऊपर कर उस व्यक्ति पर हमला करता नजर आ रहा है. जिसके बाद बचाव में वह आदमी भी कंगारू का गला पकड़ लेता है.

कंगारू और पर्यटक की लड़ाई का वीडियो

दरअसल यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया के चिड़ियाघर का है. कंगारू से जिस व्यक्ति की लड़ाई हो रही है वह अमेरिका का पर्यटक है. शरारती कंगारू और अमेरिकी पर्यटक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कंगारू एक महिला के पीछे पड़ा था. वहीं पास से गुजर रहे आदमी ने उस कंगारू को रोका, जिसके बाद वह कंगारू उस महिला को छोड़कर उस आदमी के पीछे पड़ गया. कंगारू उस व्यक्ति पर हमला करने लगता है. पर्यटक पहले तो उससे बचने की कोशिश करता है, लेकिन जब कंगारू लगातार हमला करता जाता है तब वह पर्यटक उस कंगारू का गला पकड़ लेता है. कंगारू उस पर्यटक पर उछल-उछल कर नोंचने को कोशिश कर रहा था.

जूकीपर ने कंगारू को किया शांत

वायरल हुए वीडियो में एक महिला उस पर्यटक को कह रही थी कि यहां आपके पास कंगारू से लड़ने का मौका है. वीडियो में पर्यटक कंगारू से बचाव के दौरान उसे लात मारने की कोशिश करता है. बाद एक और लड़का उस पर्यटक की मदद करने आता है. अंत में एक जूकीपर की मदद से कंगारू का शांत किया और उसे लड़ना बंद किया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने लगे हैं. साभार एबीपी न्यूज।
देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/ZeusKingOfTwitt/status/1668577270850568192?t=titl6NZdlK8cnipyqRKxVg&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने