अवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल के संचालक के विरुद्ध केस दर्ज

अवैध रूप से संचालित निजी अस्पताल के संचालक के विरुद्ध केस दर्ज

जौनपुर। चंदवक बाजार वाराणसी रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक के विरुद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। आजमगढ़-वाराणसी रोड पर काफी समय से अवैध रूप से सरोज अस्पताल एवं सर्जिकल सेंटर संचालित था।

आरोप है कि अस्पताल में बिना मानक पूर्ण किए ही संचालन किया जा रहा था। इसी वजह से चंदवक बाजार निवासी एक महिला की प्रसव के दौरान बीते शनिवार को हालत बिगड़ गई। उसे बीएचयू ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर हंगामा किया था।

सीएचसी डोभी की टीम ने अस्पताल सील कर संचालक को वैध कागजात दिखाने के लिए नोटिस जारी किया था। तीन दिन बीत जाने के बाद भी नोटिस का जवाब देने के बजाय संचालक ने अस्पताल का संचालन बृहस्पतिवार को शुरू कर दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विशाल सिंह यादव ने अस्पताल संचालक डॉ. नागेन्द्र चौबे निवासी रूपचंदपुर थाना चोलापुर वाराणसी के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर संचालक को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विशाल सिंह यादव ने बताया कि एक सप्ताह पहले डॉक्टर को नोटिस जारी किया गया था कि तीन दिन के अंदर अपना कागजात दिखाएं, लेकिन कागजात न दिखाकर अपनी क्लीनिक खोलकर चलाने लगे। इसलिए इन पर मुकदमा दर्ज कराया गया। साभार ए यू।

सांकेतिक चित्र 

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने