सुपौल। जिले में एक प्रेमी जोड़े की खूंटे से बांधकर पिटाई किए जाने का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो कब और कहां की है। इसकी हम पुष्टि नहीं करता हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर प्राप्त जानकारी और सूत्र बता रहे हैं कि वायरल वीडियो कल यानि बुधवार की है।
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो छातापुर थाना क्षेत्र इलाके का है। जानकारी मिली है कि एक शादीशुदा महिला एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग में भागने के दौरान पकड़ी गयी। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और प्रेमी और प्रेमिका की खूंटे से बांधकर जमकर पिटाई की गई है। जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
हालांकि इस वायरल वीडियो की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वायरल वीडियो में आग में बांस की छड़ी को सेंककर प्रेमी जोड़े की पिटाई की जा रही है। वायरल वीडियो की इलाके में खूब चर्चा हो रही है।
इस बावत छातापुर थानाध्यक्ष से पूछे जाने पर कहा कि वायरल वीडियो की उन्हें जानकारी नहीं है। वीडियो उन्हे नहीं मिला है। वीडियो मिलने पर वीडियो की जांच की जाएगी कि वायरल वीडियो कब और कहां की है। साभार न्यूज4नेशन।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें