शादीशुदा महिला एक युवक के साथ रह रही थी लिव इन रिलेशनशिप में,पति ने साथियों के साथ मिलकर किया अपहरण

शादीशुदा महिला एक युवक के साथ रह रही थी लिव इन रिलेशनशिप में,पति ने साथियों के साथ मिलकर किया अपहरण

चूरू । जिले में लिव इन रिलेशनिशप में अपहरण का मामला सामने आया है. यहां दिल्ली की एक शादीशुदा महिला एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

उसके पति को जब इसका पता चला तो वह अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और उसका अपहरण करके ले गया. लेकिन महिला किसी तरह से पति के चंगुल से बचकर निकल आई. अब उसने अपने प्रेमी के साथ पुलिस के समक्ष पेश होकर सुरक्षा की गुहार की है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची 30 साल की इस महिला ने बताया कि वह दिल्ली की रहने वाली है. उसने साल 2012 में चूरू जिले के चंगाई गांव निवासी युवक से आर्य समाज में शादी की थी. शादी के बाद उसका पति उससे मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा. महिला ने बताया इस बीच उसकी ससुराल में सात्यूं गांव निवासी युवक अमरचंद से जान पहचान हो गई.

कोर्ट से लिव इन का सर्टिफिकेट बनवा लिया

उसके बाद दोनों मोबाइल पर बातें करने लगे. नवंबर 2022 में उसने अपना घर छोड़ दिया और अमरचंद के पास आ गई. दोनों साथ-साथ रहने लगे. पति और ससुराल वालों का जब इसका पता लगा तो उन्होंने दोनों को धमकी दी. इस पर उन्होंने 17 मई 2023 को कोर्ट से लिव इन का सर्टिफिकेट बनवा लिया. महिला ने आरोप लगाया कि 19 मई को उसका पति अमरचंद के घर दो गाड़ियों में अपने साथियों को लेकर आया.

लव मैरिज कर खुश हुआ प्रेमी जोड़ा, परिजनों ने दी तगड़ी धमकी, छीन गई रातों की नींद और दिन का चैन.

अपहरण कर जान से मारने की दी धमकी

उन्होंने अमरचंद के साथ लाठी सरियों से मारपीट की और उसका अपहरण कर गाड़ी में डालकर ले गए. उसके बाद से उसे उसकी इच्छा के विरुद्ध ससुराल के एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया. लेकिन वह 12 जून को वह कमरे की खिड़की के रास्ते से निकलकर किसी तरह तारानगर पहुंची. वहां उसने अमरचंद को फोन कर बुलाया. उसके बाद दोनों एसपी दफ्तर पहुंचे. अमरचंद ने बताया के महिला के पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने दोनों को धमकी दी है कि वे उनका अपहरण कर जान से मार देंगे. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने