मालिक ने खाना देने में कर दी देरी तो कोबरा गुस्से से हुआ लाल,मालिक पर ही कर दिया हमला,देखे वीडियो

मालिक ने खाना देने में कर दी देरी तो कोबरा गुस्से से हुआ लाल,मालिक पर ही कर दिया हमला,देखे वीडियो

अजब गजब। सामान्य से सांप को देखकर भी ज्यादातर लोगों के पसीने छूट जाते हैं. सोचिए अगर किंग कोबरा और अजगर सामने आ जाए तो नजारा कैसा होगा. निश्चित तौर पर कोई भी दहल उठेगा।

हालांकि दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें सांपों से थोड़ा भी डर नहीं लगता है और वो उन्हें पाल भी लेते हैं. अभी एक ऐसे ही शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें सैकड़ों कोबरा को पालतू बना रखा है. वो रोज उन्हें शानदार भोजन भी खिलाता है. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स ने खाना देने में देर कर दी कोबरा गुस्से से लाल हो गया और मालिक पर हमला कर दिया.

कोबरा ने की हमले की कोशिश

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स हाथों में एक छड़ी लेकर आता है और बॉक्स से सांपों को बाहर निकालने लगता है. वो सबको खाने भोजन परोसना शुरू करता है. एक कोबरा सांप को बॉक्स से बाहर निकालता है. लेकिन वो उसे खाना देने में देरी कर देता है. मालिक की इस हरकत से किंग कोबरा नाराज हो जाता है और उसे डसने के लिए अटैक कर देता है. कोबरा कई बार ऐसा करता है. कोबरा की नाराजगी देख शख्स उसे खाना दे देता है. कुछ देर बाद वो अपनी भूख मिटा लेता है और शांत हो जाता है.

खतरनाक है नजारा

किंग कोबरा से जुड़े लाखों वीडियोज आपने अभी तक देखे होंगे, लेकिन जिस तरह का दृश्य इसमें देखने को मिल रहा है वैसा आमतौर पर कहीं देखने को नहीं मिलता. इस खतरनाक वीडियो को Cobra Giant नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इस चैनल पर सांपों से जुड़े वीडियोज की भरमार है. वीडियो के कैप्शन में भी इस बात की जानकारी दी गई है कि कोबरा ने अपने मालिक पर अटैक कर दिया. वीडियो वियतनाम का बताया जा रहा है.अभी तक इस वीडियो को करीब 60 लाख बार देखा जा चुका है. साभार इंडिया.कॉम

यूट्यूब पर देखें इस वीडियो को👇

https://youtu.be/AW4N9qmNxT8

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने