नशे में धुत बारातियों और घरातियों के बीच हुई मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस ने करवाई शादी,देखें वीडियो

नशे में धुत बारातियों और घरातियों के बीच हुई मारपीट, मौके पर पहुंची पुलिस ने करवाई शादी,देखें वीडियो

अंबेडकरनगर। हर हाथ में जब से मोबाइल आ गया है तब से कहीं की भी कोई भी घटना छिपी नहीं रह सकती है। सोशल मीडिया ऐसे वायरल वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं।

वहीं अब एक वीडियो एक अनोखी शादी का वायरल हो रहा है, जिसमेंं दूल्‍हा जब दुल्‍हन के दरवाजे पर बारात लेकर पहुंचता है तो दोनों पक्षों के बीच किसी बात पर कहासुनी होती है और नौबत मारपीट पर पहुंच जाती है।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने खुद मंत्र पढ़कर शादी करवाई।

ये मामला उत्‍तर प्रदेश के अंबेडकरनगर का है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, दूल्‍हे के साथ आए बाराती नशे में धुत थे जिनकी दुल्‍हन के दरवाजे पर पहुंचते ही घरातियों से झगड़ा शुरू कर दिया और कुछ ही देर दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

घरातियों के साथ मारपीट के बाद बाराती बारात लेकर भाग गए। बेटी दुल्‍हन बनी बैठी थी और उसकी बारात लौट गई।

पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच करवाई सुलह

वहीं इस एरिया की पुलिस को जब ये सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सारा मामले के बारे में जानकारी लेने के बाद लड़के के परिवार वालों को बुलवाया और उन्‍हें समझाया। इसके साथ ही पुलिस के काफी समझाने के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए राजी हो गए।

समझाने आई पुलिस ने मंत्र पढ़कर करवाई शादी

अकबरपुर कोतवाली के करतोरा गांव में दोनों पक्षों को शादी में समझाने पहुंची पुलिस ने ना केवल ये शादी करवाई बल्कि पंडित की जगह पुलिस के जवान ने जोर-जोर से मंत्र पढ़कर शादी करवाई और आर्शीवाद दिया।

वीडियो हुआ वायरल

पुलिस जवान का मंत्र पढ़कर शादी करवाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है , उसमें पुलिस की वर्दी में खड़ा शख्‍स दुल्‍हा दुल्‍हन के ऊपर पानी छिड़कते हुए मंत्र पढ़कर शादी करवाते हुए नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं। साभार वन इंडिया।

देखे वीडियो 👇
https://twitter.com/bstvlive/status/1672197069476618241?t=F1LnOZsOMLt4E3irZAszhQ&s=19

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने