जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को उसके प्रेमी ने कार में ले जाकर एक सुनसान स्थान पर दोस्त के साथ मिलकर दुष्कर्म किया।
पीड़ित युवती ने इस मामले में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
शिकायती पत्र में युवती ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज के पास कंप्यूटर सीखने जाती थी। वहीं पर उसका पदुमपुर निवासी एक युवक से प्रेम हो गया। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी की बात कहकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। बीते दो दिन पहले मिलने के लिए प्रेमी ने उसे डिग्री कॉलेज के पास बुलाया। जब वह उससे मिलने पहुंची तो देखा कि स्कार्पियों कार लेकर वह और उसका दोस्त खड़ा हुआ है। वह कार में बैठकर चली गई। काफी दूर जाने के बाद कार को एक सूनसान इलाके में खड़ी करके प्रेमी जबरदस्ती करने लगा। विरोध करने पर दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। उसके बाद उसे बदहवास हालत में छोड़कर चले गए और कहा कि अगर किसी से बताया तो वे उसे जान से मार देंगे।
घर आने के बाद वह गुमशुम सी रहने लगी तो परिवार के लोगों ने पूछा तो खुद के साथ हुई हैवनियत की बात बताई तो घरवालों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
उन्होंने कोतवाली में लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इसके बाद पीड़ित पुलिस अधीक्षक से मामले की जानकारी लिखित रूप से दिया और डीएम को भी पत्र भेजकर मदद की गुहार लगाई और दोनों आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने करने की मांग की। साभार हि.स।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें